महराजगंजः (Maharajganj route diversion updates) श्रावण मास व शिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक महराजगंज (SP Somendra Meena Maharajganj) ने पांच दिनों तक रूट डायवर्जन के निर्देश दिए हैं। ऐसे में यदि इस बीच आपको कहीं जाना है तो ये खबर जरूर पढ़ लें। ताकी आप पहले से ही सजग रहें और किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि 22 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ है। दो अगस्त को महाशिवरात्रि का पर्व भी धूमधाम से मनाया जाएगा। बढ़ती भीड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने रूट डायवर्जन संबंधित जरूरी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें: Maharajganj Breking: करंट की चपेट में आए संविदाकर्मी, एक की मौत दूसरा गंभीर
बता दें कि 29 जुलाई की सुबह चार बजे से दो अगस्त शाम चार बजे तक मालवाहक भारी वाहन ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर का डायवर्जन रहेगा। जिसमें नगर तिराहा डायवर्जन/पिकेट के स्थान से जाने वाले वाहन नेपाल, ठूठीबारी, निचलौल, चौक, सिंदुरिया से आने वाले कामर्शियल व भारी वाहन जो लखनऊ की तरफ जाना चाहते हैं, इनका फरेंदा रोड पर डायवर्ट किया जाएगा, जो कैंपियरगंज अथवा धानी ढाला होते हुए सिद्धार्थनगर, बलरामपुर होते हुए गंतव्य हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें:Itahiya Shiv Mandir Maharajganj 2024: इस सावन क्या है खास, पढ़िए पूरी खबर
वहीं परतावल चौराहा डायवर्जन/पिकेट- घुघली, शिकारपुर, भिटौली कप्तानगंज से आने वाले कमर्शियल/भारी वाहन, जो लखनऊ की तरफ जाना चाहते हैं, इनको पनियरा कैम्पियरगंज रोड पर डायवर्ट किया जायेगा, जो कैम्पियरगंज, मेहदावल से सिद्धार्थनगर, बलरामपुर होते हुए गन्तव्य को जायेगें ।
शिकारपुर तिराहा डायवर्जन / पिकेट घुघली, कोठीभार, कुशीनगर से आने वाले कमर्शियल / भारी वाहन, जो लखनऊ की तरफ जाना चाहते हैं, इनको शिकारपुर, भिटौली, परतावल होते हुए पनियरा, कैम्पियरगंज रोड डायवर्ट किया जायेगा । जो कैम्पियरगंज, मेहदावल से सिद्धार्थनगर, बलरामपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें ।
ये भी पढ़ें: सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण,एक स्टाफ नर्स को छोड़ गायब मिले सभी स्टाफ
कोल्हुई तिराहा डायवर्जन / पिकेट-नेपाल, नौतनवां, सोनौली की तरफ से आने वाले कमर्शियल / भारी वाहन, जो लखनऊ की तरफ जाना चाहते हैं। इनको लोटन सिद्धार्थनगर रोड पर डायवर्ट किया जायेगा। जो सिद्धार्थनगर, बलरामपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें ।
धानी ढाला डायवर्जन/ पिकेट- नौतनवां, सोनौली, कोल्हुई, पुरन्दरपुर एवं कस्बा महराजगंज की तरफ से आने वाले कमर्शियल / भारी वाहन, जो लखनऊ की तरफ जाना चाहते हैं, इनको सिद्धार्थनगर रोड पर डायवर्ट किया जायेगा, जो सिद्धार्थनगर, बलरामपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें ।
ये भी पढ़ें: अभाविप निचलौल नगर इकाई का हुआ गठन, अध्यक्ष बनाए गए नलिन श्रीवास्तव एवं नगर मंत्री हिमांशु अग्रवाल।
दक्षिणी बाई पास डायवर्जन / पिकेट- कस्बा महराजगंज एवं गोरखपुर की तरफ से आने वाले कमर्शियल / भारी वाहन, जो लखनऊ की तरफ जाना चाहते हैं, इनको सिद्धार्थनगर रोड पर डायवर्ट किया जायेगा, जो सिद्धार्थनगर, बलरामपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।