रूद्र कुमार/संवाददाता
भिटौली:- भिटौली थाना के नए थानेदार के रूप में दुर्गेश कुमार वैश्य ने पदभार ग्रहण किया।
शासन के मंशानुरूप अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना एवं आम जनता की समस्याओं का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता होगी। उक्त बाते भिटौली थाने के नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार वैश्य ने रविवार को कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उपस्थित पत्रकारों से प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने निवर्तमान भिटौली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता को भिटौली थाने से सोहगीबरवा थाने पर स्थानान्तरित कर दिए है।