रविंद्र मिश्रा/संवाददाता
महराजगंज:- 63लोकसभा क्षेत्र महराजगंज में सातवें और अंतिम चरण में कल 1 जून को मतदान होने हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जनपद के जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से आज पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। जनपद में कुल वोटरों की संख्या लगभग 20 लाख 4 हजार है। जिसमें महिला वोटरों की संख्या लगभग 9 लाख 48 हजार है। मतदान के लिए 2084 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। कल के मतदान में मतदाता लोकसभा क्षेत्र के आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, कांग्रेस इंडी गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी एवं बसपा से मौसमे आलम चुनावी मैदान में है
सुरक्षा के दृष्टिकोण से नेपाल से लगी जनपद की 84 किलोमीटर की सीमा को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक मतदान होंगे। मतदान के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड एवं स्टेटिक टीमें लगातार भ्रमण पर रहेंगी। पूरे नेपाल बॉर्डर पर 32 नाके बनाकर सील कर दिया गया है अवैध रूप से आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।