गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले को कुल 29 थानों में बांटा गया है| बढ़हलगंज, कैम्पियरगंज, गोरखनाथ समेत गोरखपुर में कुल 29 पुलिस स्टेशन (Gorakhpur Police Station) है। वहीं गोरखुपर जिले में कुल 8 नगर पंचायत (Gorakhpur Nagar Panchayat) है। बता दें कार्यकारी अधिकारी नगर पंचायत के नामित अधिकारी व अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी होते हैं।

गोरखपुर में पुलिस स्टेशन व सीयूजी नंबर-
क्रम सं. थाना का नाम सी. यू.जी. नं.
1 बढ़हलगंज 9454403501
2 बांसगांव 9454403502
3 बेलीपार 9454403503
4 बेलघाट 9454403504
5 कैम्पियरगंज 9454403505
6 कैंट 9454403506
7 चौरीचौरा 9454403507
8 चिलुआताल 9454403508
9 गगहा 9454403509
10 गोला 9454403510
ये भी पढ़ें: UP Gharauni List: यूपी घरौनी लिस्ट डाउनलोड कैसे करें?, जानें
11 गोरखनाथ 9454403511
12। गुलहरिया 9454403512
13 हरपुर बुदहट 9454403513
14 झंगहा 9454403514
15 खजनी 9454403515
16 खोराबार 9454403516
17 कोतवाली 9454403517
18 महिला थाना 9454403518
19 पिपराईच 9454403519
20 पीपीगंज 9454403520
ये भी पढ़ें: Nrega Daily Attendance Check: मनरेगा ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें?
21 राजघाट 9454403521
22 सहजनवा 9454403522
23 शाहपुर 9454403523
24 सिकरीगंज 9454403524
25 तिवारीपुर 9454403525
26 उरुवा 9454403526
27 रामगढ़ताल 9454403529
28 गीडा 9454402442
29 एम्स 7839865794
गोरखपुर में नगर पंचायत
नगर पंचायत, बांसगांव, पीपीगंज, पिपराईच समेत गोरखुपर जिले में कुल 8 नगर पंचायत है, जो क्रमश: नीचे दिए गए हैं।
- नगर पंचायत
- बांसगांव
- पीपीगंज
- पिपराईच
- गोला बाज़ार
- मुंडेरा बाज़ार
- सहजनवा
- क़स्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल
- बढ़हलगंज
- चौमुखा (कैम्पियर नगर)
- घघसरा बाजार
- उरूवॉ बाजार
ये भी पढ़ें: Gorakhpur Railway Station Redevelopment: गोरखपुर रेलवे स्टेशन 1885 से अब तक…
इतिहास, संस्कृति और शौर्य की भूमि
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में स्थित गोरखपुर, बाबा गोरखनाथ की तपोभूमि और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है। यह नगर न केवल सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का गवाह है, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम के शौर्यपूर्ण संघर्षों का प्रतीक भी है। मुंशी प्रेमचंद की कर्मस्थली और फिराक गोरखपुरी की जन्मस्थली होने के साथ, यह अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल, बंधु सिंह और चौरीचौरा आंदोलन के बलिदानियों की शहादत स्थली भी है। अध्यात्म, साहित्य और बलिदान की त्रिवेणी गोरखपुर, पूर्वांचल की गरिमा को परिभाषित करता है।