महराजगंज: अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने विभिन्न कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा में निम्न याचिकाऐं दिया और कार्यों की मांग के लिए आवाज उठाई।

1) रोहिणी नदी ग्राम सभा डोमरा के पास नद पर पुल बनवाने के लिए।
2) लाला बड़हरा-जर्दी-बांकी मां के स्थान होते हुए डोमरा बांध तक का संपर्क मार्ग निर्माण कराए जाने के लिए।
3) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रुप में परिवर्तित किए जाने के संदर्भ में।
4) भटहट- घोड़हवा मार्ग नटवा से बभनौली तक मार्ग का लेपन कार्य अबिलंब कराने के लिए।

WhatsApp Group Join Now

 

ये भी पढ़ें👇महराजगंज: भारतीय चारागाह अनुसंधान के वैज्ञानिकों के साथ डीएम ने किया गोसदन मधवलिया का निरीक्षण

 

One thought on “महराजगंज: भाजपा विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में उठाई आवाज, इन 4 कार्यों के लिए दिए याचिका”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *