कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज:- पनियरा ब्लाक के सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया। सदन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ला ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में शिलापट्ट लगाने की फाइल को विलम्ब करने के बावत खण्ड विकास अधिकारी को सभी सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र में वाहन स्टैंड पर यात्री प्रतिक्षालय बनाने का प्रस्ताव दिया। साथ ही उपस्थित सदस्यों से सार्वजनिक स्थान पर सामुदायिक शौचालय बनाने का प्रस्ताव भी देने की बात कही।सदन को संबोधित करते हुए विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सदन में निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर चिंता जताई। इनके स्थान पर बैठक में शामिल हुए उनके प्रतिनिधियों को नसीहत दी कि जिनको जनता ने जिम्मेदारी दी है। उनको बैठकों में आने दे। महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार ने उन्हें आरक्षण के तहत व्यवस्था दी है। इसलिए उन्हें उनकी जिम्मेदारियों को उठाने दे।मौके पर बीडीओ अमरनाथ पांडेय ने पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों को पटल पर रखा। बताया कि गांवों में नाली, इंटर लॉकिंग, आरसीसी पौधरोपण के माध्यम से गांवों में नई क्रांति आई है। वहीं क्षेत्र पंचायत के अवरुद्ध विकास कार्यों को सकुशल संपन्न कराएं जाने का निर्णय लिया गया। वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, 15 वां वित्त एवं राज्य वित्त योजनाओं पर विचार किया गया। ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने इस दौरान कहा कि
खंड शिक्षा अधिकारी पनियरा शिव कुमार ने एमडीएम कायाकल्प पर अपना विचार रखा। एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद ने पेंशन योजना कि जानकारी दी। बताया कि जिसकी वार्षिक आय दो लाख से कम और 60 वर्ष से ऊपर का उम्र चाहिए। 60 साल से अधिक उम्र वाले पति पत्नी दोनों को पेंशन मिलेगी। इसके लिए जनसेवा केंद्र से आन लाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने सरकार की सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, भूले भटके बच्चो के लिए 0 से 18 वर्ष के बच्चो को डायल 1098 के बारे में जानकारी दी। सदन को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार, सीडीपीओ दीनानाथ द्विवेदी, पशु चिकित्साधिकारी अतुल सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी रमेश चंद्र, ने भी अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। एपीओ अवनीश शुक्ला, गणेश कुमार, सुनील कनौजिया ,सतीश सिंह, श्रवण गुप्ता, भागीरथी , सदानंद वर्मा, जनार्दन सिंह, ओमप्रकाश कन्नौजिया, राममिलन निषाद, डीएन गुप्ता, सुनील पासवान, सचिव ऋषिराज पटेल, रामनयन, आनंद पाण्डेय, ऋषिकेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।