महराजगंज: ज़िले के सिंदुरिया थानाक्षेत्र की ग्राम सभा मोहनपुर निवासी 30 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर में ही फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार मोहनापुर निवासी मनीषा (30 वर्ष) अपने बड़ी पुत्री बिसुधा और छोटे पुत्र सचिन को लेकर रात को खाना खाकर अपने घर में सो गई। रात को बच्चे को सो जाने के बाद अपने बंद कमरे में ही फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! पनियरा से लखनऊ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, जानिए समय सारणी
इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।