RTI APPLICATION PROCESS: सूचना का अधिकार (RTI) एक कानून है, जो नागरिकों को सरकारी विभागों से जानकारी प्राप्त करने का अधिकार देता है। यह 2005 में लागू किया गया था, जिसका उद्देश्य प्रशासन में पारदर्शिता लाना और भ्रष्टाचार को रोकना है। इसके तहत कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से तथ्यात्मक जानकारी मांग सकता है। आरटीआई सरकारी जवाबदेही बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम है, जिससे सुशासन को बढ़ावा मिलता है।
ग्राम पंचायत के कार्यों की जानकारी ऐसे प्राप्त करें
आज हम जानेंगे कि आपके ग्राम पंचायत में कौन-कौन से कार्य हुए हैं और विभिन्न परियोजनाओं पर कितना धन खर्च हुआ है। यह जानकारी आप आसानी से संबंधित ब्लॉक (विकासखंड) से ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सूचना के अधिकार (RTI) के तहत एक आवेदन लिखना होगा, जिसे आप डाक या स्वयं विकासखंड कार्यालय जाकर जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर लगाना न भूलें (हालांकि गरीबी रेखा से नीचे BPL के लोगों के लिए यह शुल्क माफ है।), जिस पर नाम और दिनांक स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए।
ये भी पढ़ें Nrega Daily Attendance Check: मनरेगा ऑनलाइन हाजिरी कैसे चेक करें?
सूचना लिखने का तरीका-
सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी, विकासखंड………
विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन ।
नोट– यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग / कार्यालय से संबंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6
(3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन संबंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें
महोदय,
ग्राम पंचायत ……….., विकासखंड- ………… के संबंध में निम्नलिखित विवरण प्रदान करें:
1. वर्ष 2024-2025 के मध्य ग्राम पंचायत ……………., विकासखंड -……….. के किन-किन मदों / याजनाओं के तहत कितनी राशि
आंवटित की गई ? आवंटन का वर्षवार ब्यौरा दें।
2. उपरोक्त ग्राम पंचायत द्वारा इस दौरान कराए गए सभी कार्यों से संबंधित निम्नलिखित विवरण दें:
क. कार्य का नाम
ख. कार्य का संक्षिप्त विवरण
ग. कार्य के लिए स्वीकृत राशि
घ. कार्य स्वीकृत होने की तिथि
ड. कार्य समाप्त होने की तिथि अथवा चालू कार्य की स्थिति
च. कार्य कराने वाली एजेंसी का नाम
छ. कार्य शुरू होने की तिथि
ज. कार्य समाप्त होने की तिथि
झ. कार्य के लिए ठेका किस दर पर दिया गया?
ञ. कितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है
ट. कार्य के रेखाचित्र की प्रमाणित प्रति
ठ. कार्य कराने का निर्णय कब और किस आधार पर लिया गया? इससे संबंधित दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति भी उपलब्ध कराएं।
ड. उन अधिकारियों/कर्मचारियों का नाम व पद बताएं जिहोंने कार्य का निरीक्षण किया और भुगतान की स्वीकृति दी ।
ढ. कार्य के वर्क ऑर्डर रजिस्टर एवं लेबर रजिस्टर / मस्टर रोल की प्रति उपलब्ध कराएं।
मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा हूं।
भवदीय
नामः …………..
पताः ग्राम व पोस्ट- …………
फोन नं: xxxxxxxxxx
आरटीआई के तहत विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर खर्च की गई धनराशि।
- स्थानीय राशन दुकान में उपलब्ध राशन की जानकारी।
- स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में किए गए खर्च का विवरण।
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojna यूपी में सुपरहिट! ₹78000 तक सब्सिडी, जानिए आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
केंद्र सरकार के किसी भी विभाग से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप RTI ऑनलाइन पोर्टल https://rtionline.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर आपको जवाब मिल जाना चाहिए। यदि जवाब नहीं मिलता, तो आप संबंधित अधिकारी के पास अपील कर सकते हैं। सरकारी जानकारी प्राप्त करने के लिए आरटीआई आवेदन के साथ ₹10 शुल्क देना आवश्यक है, हालांकि गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के लोगों के लिए यह शुल्क माफ है।
सूचना नहीं मिलने पर क्या करें
यदि किसी नागरिक को प्राप्त जानकारी से संतोष नहीं होता है। या अगर आपको एक महीने के भीतर सूचना नहीं मिलती है, तो आप प्रथम अपील कर सकते हैं। प्रथम अपील करने की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी आपको जल्द ही प्रदान की जाएगी।
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]