महराजगंज: गोरखपुर-नौतनवा रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर या लंबी दूरी के यात्रियों को मजबूरन अधिक किराया देकर रोडवेज बसों से यात्रा करनी पड़ रही है या फिर शाम की पैसेंजर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है।
रविवार को नौतनवा-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के निरस्त होने से यात्रियों को करीब आठ घंटे तक शाम की ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। वर्तमान में नौतनवा रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के लिए सुबह 6:05 बजे 57116 डेमू सवारी गाड़ी रोजाना चलती है। वहीं, 55069 पैसेंजर ट्रेन सुबह 6:45 बजे नकहा जंगल से चलकर 8:55 बजे नौतनवा पहुंचती है।
ये भी पढ़ें: कैसे दाखिल करें RTI? आपके गांव में कितना खर्च हुआ, ऐसे लें पूरी जानकारी
रविवार को ट्रेनों का टोटा
नौतनवा रेलवे स्टेशन पर रविवार को 15105 छपरा-नौतनवा और 15106 नौतनवा-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के निरस्त रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए महराजगंज के दो शिक्षक
11:35 बजे दुर्ग एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद शाम 6:55 बजे तक कोई ट्रेन न होने से यात्रियों को करीब आठ घंटे इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान लंबी दूरी के यात्री या तो स्टेशन पर रुकने को मजबूर होते हैं या महंगा किराया देकर बस से यात्रा करते हैं।