महराजगंज ( PM Internship Scheme ): सेवा योजन विभाग (Sewa Yojana Vibhag Maharajganj) अब पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के माध्यम से तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्यरत है।
विभाग द्वारा महराजगंज में ऐसे युवाओं का डाटा एकत्रित किया जाएगा और उन्हें इस योजना में आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिनके पास तकनीकी डिग्री और डिप्लोमा है।
इंटर्नशिप के जरिए नौकरी होगी पक्की
इस योजना के तहत विभाग युवाओं को विभिन्न कंपनियों का ऑफर लेटर भेजेगा, ताकि वे अच्छी कंपनियों का चयन कर इंटर्नशिप के जरिए अपनी स्थायी नौकरी पक्की कर सकें। अब तक लगभग 500 कंपनियां इस इंटर्नशिप योजना से जुड़ चुकी हैं, जो इंटर्नशिप के जरिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को स्थायी रोजगार का प्रस्ताव देने के लिए तैयार हैं।
महराजगंज में 50 हजार युवा बेरोजगार
सेवायोजन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार महराजगंज जिले में 50 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवा हैं, जिनमें अधिकांश उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। इनमें 5460 ऐसे युवा हैं जिन्होंने पॉलिटेक्निक, आईटीआई और कौशल विकास योजना के तहत डिग्री और डिप्लोमा किया है, लेकिन फिर भी रोजगार नहीं मिल पाया।
ये भी पढ़ें: महराजगंज में दिव्यांग बच्चों के लिए 18 करोड़ की लागत से बना समेकित विद्यालय, जानिए कब से शुरू होगी पढ़ाई
पीएम इंटर्नशिप योजना से अवसर
अब इन युवाओं को पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिए रोजगार का अवसर मिलेगा। इन पंजीकृत युवाओं को तीन से छह माह के इंटर्नशिप मौके का ऑफर लेटर विभिन्न कंपनियों से भेजा जाएगा, जिससे वे अपनी रुचि और शिक्षा के आधार पर कंपनियों का चयन कर सकेंगे।
20 हजार से अधिक होगा वेतन
शुरुआत में कंपनियां युवाओं को पांच से 10 हजार रुपये के बीच इंटर्नशिप भुगतान करेंगी। अगर इंटर्नशिप के दौरान युवा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कंपनियां उन्हें स्थायी नौकरी का प्रस्ताव दे सकती हैं, जिसका वेतनमान 20 हजार रुपये से अधिक होगा। इस तरह, तकनीकी दक्षता वाले युवाओं को रोजगार मिलेगा और कंपनियों को योग्य श्रमशक्ति मिलेगी। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत कंपनियों के ऑफर लेटर सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट किए जाएंगे, जिसे विभाग योग्य बेरोजगारों तक पहुंचा सकेगा।
ये भी पढ़ें: Ayodhya Criket Stadium: टीम इंडिया और आईपीएल मैचों के लिए उत्तर प्रदेश में तैयार हो रहा नया मैदान
पीएम इंटर्नशिप के जरिये तकनीकी डिग्री और डिप्लोमा धारी युवाओं को मौका मिलेगा। विभाग में पंजीकृत युवाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। विभाग इसके लिए तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं का डाटा अलग तैयार कर पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर अपडेट करेगा।
–ईशान प्रकाश, जिला सेवायोजन अधिकारी
[…] […]
[…] […]
[…] […]
Watch our most viewed Chatoriclips hindi sexy video at your fingertips. this hindi sexy video will make you sweat.