महराजगंज: गोरखपुर महराजगंज एन एच 730 पर शुक्रवार को शाम रोडवेज की जनरथ बस अनियंत्रित होकर हार्डवेयर व गारमेंट्स की दुकान में घुस गयी। घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। बस के यात्री घबड़ाकर कूदने भागने लगे।
घटना मे बस ड्राइवर भी घायल हो गया। शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा गया है।
WhatsApp Group
Join Now
आपको ये भी पढ़ना चाहिए👇
महराजगंज: भारतीय चारागाह अनुसंधान के वैज्ञानिकों के साथ डीएम ने किया गोसदन मधवलिया का निरीक्षणब
महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जा रही थी । शिकारपुर के पास दरौली मोड़ पर बस अचानक अपनी दाहिनी तरफ दुकान मे घुस गयी। अभी तक दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। इस दुर्घटना में अब तक तीन घायल है।