महाराजगंज:-पतंजलि आरोग्य केंद्र पुरैना पर आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ जिसमे पतंजलि आरोग्य पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित वैद्य आयुर्वेदाचार्य/नाड़ी विशेषज्ञ डॉ. जीएस त्रिपाठी ने शिविर में आए मरीजों का निःशुल्क इलाज किया। शिविर में आए हुए मरीजों का केंद्र
संचालक आशीष जायसवाल ने स्वागत किया।
इस दौरान व्यास, संजय, संतोष, अमित समेत शिविर में क्षेत्र पुरैना, पठखौली, पिपरा, और अहिरौली आदि दूर दराज क्षेत्रो से आए मरीजों का आयुर्वेदाचार्य ने इलाज किया।
आरोग्य केंद्र के संचालक आशीष जायसवाल ने बताया कि माह के प्रत्येक शनिवार को शिविर का अयोजन किया जाता रहा है जिसके क्रम में आज भी शिविर आयोजित हुआ हमारे आयुर्वेदाचार्य द्वारा सर्दी जुकाम,ज्वर, कमजोरी, दुबलापन, डेंगू, हृदय रोग, अस्थमा, कब्ज, गैस, डायरिया, पेचिस, अल्सर, अम्लपित्त, एनेमिया, यकृत रोग, हेपटाइटिस बी, उच्च रक्तचाप, थायराइड, मोटापा, गठिया, घुटने का दर्द, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द, भगन्दर, बवासीर, प्रदर रोग,धात रोग, एक्जिमा, सोरायसिस, खुजली, चर्म रोग, मधुमेह, कम्पवात, अनिद्रा, स्वप्न दोष, नपुंसकता, शुक्राल्पता का इलाज किया जाता है