लक्ष्मीपुर खुर्द/ठूठीबारी: ठूठीबारी एसएसबी की स्पेशल नाका टीम ने सोमवार की सुबह पेट्रोलिंग के दौरान पिलर संख्या 506/11 मरचहवा बगीचे के समीप भारत से नेपाल जा रही एक महिला के पास से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद की है। जिसे अग्रीम कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को सौप दिया गया है।
महिला की पहचान जहिरुल निशा निवासी छोटकी सुनरी थाना महेशपुर नेपाल बताया गया। एसएसबी के सेकेंड इन कमांडेंट भोगराजु पल्ली ने बताया कि जांच के दौरान महिला के पास से डाईजीपाम इंजेक्शन 50 एमपुल, सिरप ओनरेक्स 39 शीशी, बुर्पेनारफिन 55 एमपुल बरामद हुआ, जिन्हें कार्रवाई के लिये कोतवाली पुलिस को सौप दी गयी।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: सिंदुरिया थाने की थानेदार मनीषा सिंह हुईं लाइन हाजिर, अखिलेश सिंह को मिला कमान