महराजगंज: जनपद के नगर पंचायत घुघली में सोमवार से नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया हैं। हड़ताल करने का मुख्य कारण कई महीनों से कर्मचारियों की विभिन्न मांगो पर कोई कार्रवाई न होने और घुघली ईओ द्वारा दुर्व्यहार बताया जा रहा है।
ईओ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सफाईकर्मी के संघ ने आज साफ सफाई करने के बाद कूड़ा गाड़ी को नगर पंचायत कार्यालय में खड़ा कर आज से हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके बाद से नगर पंचायत में साफ़ सफाई का काम प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: एसएसबी की स्पेशल टीम ने नशीली दवा के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार
9 सूत्रीय मांगो को लेकर डीएम से भी मिल चुके हैं सफाईकर्मी
घुघली नगर पंचायत में आज साफ़ सफाई के बाद सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। आज नगर से कूड़ा उठाने के बाद कूड़ा गाड़ी को नगर पंचायत कार्यालय में ले जाकर सफाई कर्मीयो ने खड़ा कर और गेट बंद कर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। सफाईकर्मियों के एक दल ने बताया की 9 सूत्रीय मांगो को लेकर जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में डीएम से हम लोग मिलकर अपनी 9 सूत्रीय मांगो को उनके समक्ष रखा था और उचित कार्रवाई की मांग हम लोगो के द्वारा की गई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वही घुघली ईओ पर सफाई कर्मियों ने गंभीर आरोप लगाया है। सफाईकर्मियों ने बताया की जब किसी बात को लेकर ईओ से कहा जाता है तो वह डांटकर भगा देते हैं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रताड़ित करते हैं। सफाईकर्मियों ने आगे बताया की कई महीनों से 9 सूत्रीय मांगो को लेकर सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार सफाईकर्मियों की मांग को सुनने को तैयार नहीं है जिसके बाद सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: सिंदुरिया थाने की थानेदार मनीषा सिंह हुईं लाइन हाजिर, अखिलेश सिंह को मिला कमान
इस मामले में घुघली नगर के ईओ बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया की बड़े बाबू रिटायर हो गए हैं। नए बाबू की तैनाती के बाद सफाई कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया की सभी सफाईकर्मियों से अच्छे से बात की जाती है उन सबके द्वारा लगाया गया आरोप गलत है।