महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने सिंदुरिया थाने की थाना प्रभारी मनीषा सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। बता दें कि सिंदुरिया थाना प्रभारी की क्षेत्र में कार्रवाई को लेकर कई तरह की खबरें प्रकाशित हो रही थीं। कई पीड़ित इनके कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा से की गई थी।
इस बीच पुलिस अधीक्षक द्वारा एक्शन ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मनीषा सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं इनके जगह पर गोरखपुर से आए इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह को सिदुरिया थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: बेटे ने खुद के अपहरण की रची साजिश, मांगी 15 लाख की फिरौती