महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन हेतु चयनित जनपद के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कायाकल्प हेतु आवश्यक कार्य कराए जाने के विषय में संबंधित बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की।
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि चयनित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों का कायाकल्प 19 मानकों के आधार पर 2 माह के भीतर सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: सिंदुरिया थाने की थानेदार मनीषा सिंह हुईं लाइन हाजिर, अखिलेश सिंह को मिला कमान
उन्होंने सभी एमओआईसी को भी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता संबंधित केंद्रों पर सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कायकल्प का कार्य तीव्रता से कराने का निर्देश देते हुए प्रत्येक 15 दिन पर प्रगति की समीक्षा की बात कही।
बैठक में सीएमओ डॉ नीना वर्मा, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ एस.के. ओझा सहित सभी बीडीओ और एमओआईसी उपस्थित रहे।