up KHABARIYA breaking newsup KHABARIYA breaking news

 

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए, जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का किया गठन, पेट में सर्जिकल ब्लेड छूटने के मामले में होगी जांच, डॉक्टर पर पैसे लेकर ऑपरेशन करने का भी आरोप, अमेठी के संयुक्त चिकित्सालय के सर्जन पर आरोप, ऑपरेशन में ब्लेड पेट में छोड़ने के गंभीर आरोप लगे, अमेठी के श्यामलाल को पथरी की शिकायत थी, ऑपरेशन के बाद पेट में दर्द, हालत बिगड़ गई थी, जांच में पता चला पेट में सर्जिकल सामान छूट गया, CMO अमेठी को 4 दिन में जांच पूरी करने के आदेश.

➡️लखनऊ- राजधानी में नकली चाय का फैला कारोबार, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन टीम का खुलासा, बाजारखाला के भदेवा में पकड़ी मिलावटी चाय, कलर और अन्य पदार्थ से बन रहे ब्रांडेड चाय, मो नूसुर और मो.अतीक के मकान में छापेमारी, मौके से उमर नवाज,मो.आदिल की हुई गिरफ्तारी, 2.5 लाख कीमत की 15 कुंतल चाय की सीज, गोल्डन टी समेत कई कंपनियों के मिले पैकेट, रैपर और कलर समेत पैकिंग मशीन भी बरामद.

➡️प्रयागराज- शाइस्ता परवीन पर इनाम बढ़ाने की तैयारी, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार है शाइस्ता, प्रयागराज पुलिस धारा 82 के तहत की कार्रवाई, शाइस्ता परवीन पर अभी 50 हजार का है इनाम, शाइस्ता के मकान पर ढोल नगाड़ों के साथ कराई मुनादी, मुनादी करा कर शाइस्ता को भगौड़ा घोषित किया, धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया में की कार्रवाई.

➡️बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को मिला घायल युवक, पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज के दौरान घायल युवक की हुई दर्दनाक मौत, मृतक युवक की पत्नी ने अज्ञात लोगों पर लगाया आरोप, लाठी डंडों से युवक की हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा, बाराबंकी के थाना बड्डूपुर के बड़ा गांव की घटना.

➡️अमेठी-दबंगों ने मेडिकल स्टोर संचालक की जमकर की पिटाई, दबंगों की पिटाई से मेडिकल स्टोर संचालक गंभीर घायल, पुलिस ने घायल संचालक को कराया अस्पताल में भर्ती, संचालक का आरोप दबंगों ने फोन कर मांगी थी फिरौती, गौरीगंज थाना क्षेत्र के किटियावां गांव का है मामला.

➡️मेरठ- 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात, पड़ोसी महिला ने नशीला पदार्थ दे युवक से कराया दुष्कर्म, बच्चों के साथ खेलने के लिए पड़ोस में गई थी किशोरी, होश में आने पर घर पहुंच किशोरी ने दी जानकारी, परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज, एक आरोपी अरेस्ट, थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है पूरा मामला.

➡️उन्नाव- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बड़ा बयान, विपक्षी गठबंधन INDIA पर बोले दिनेश शर्मा, यह अनैतिक परिवारवादी गठबंधन है-दिनेश शर्मा, ऐसे गठबंधन चुनाव के पहले मिलते है- दिनेश, चुनाव में हार होती है,तो फूट जाता है-दिनेश शर्मा, मुझे लगता चुनाव के पहले ही बिखर जाएगा-दिनेश, राहुल गांधी शब्दों के चयन में संयम बरतें-दिनेश.

➡️जालौन- जालौन में महिला की निर्मम हत्या से हड़कंप, महिला की दिनदहाड़े सिर कूचकर की गई हत्या, महिला का शव घर के पीछे छोड़कर हुए फरार, महिला का शव देखकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप, गांव के ही व्यक्ति पर महिला की हत्या का शक, पुलिस ने शक के आधार पर लिया हिरासत में, नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम वावली की घटना.

➡️फर्रुखाबाद-महिला का बाढ़ के पानी में उतराता मिला शव, घर से चूड़ी खरीदने के लिए निकली थी महिला, महिला के घर न पहुंचने पर परिजनों ने की तलाश, महिला का पति तलाश करने गया वृंदावन, थाना राजेपुर के चाचू पुर मोड़ के पास का मामला.

➡️कौशाम्बी- तालाब में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर शव तालाब में फेंकने की आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मृतक युवक के परिजनों में मचा कोहराम, कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव का मामला.

➡️प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में नदी में बहता मिला शव, स्थानीय ने पुलिस को दी सूचना, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, शव की नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, नगर कोतवाली के सई नदी पुल का मामला.

➡️रामपुर- दिल्ली-लखनऊ हाईवे 9 पर हादसे में 2 की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार दोनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.

➡️महोबा- अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या, आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो किया वायरल, वीडियो में अपना मृत शरीर परिजनों को देने को कहा, खन्ना क्षेत्र के ग्योडी गांव का रहने वाला मृतक.

➡️दिल्ली- दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में बोल रहे अमित शाह, दिल्ली में भ्रष्टाचार रोकना बिल का मकसद है-शाह, आज बताऊंगा बिल कैसे संविधान के मुताबिक-शाह, दिल्ली कई मायनों ने दूसरे राज्यों से अलग है-शाह, दिल्ली के कैरेक्टर को समझना चाहिए- शाह, बिल का एक भी प्रावधान गलत नहीं है- शाह, SC के किसी भी फैसले का उल्लंघन नहीं हुआ-शाह, दिल्ली देश की सत्ता का केंद्र रहा है- शाह, दिल्ली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिल

error: Content is protected !!