up KHABARIYA breaking newsup KHABARIYA breaking news
  • ➡️लखनऊ- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आज और कल भारी बारिश की संभावना जताई, कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना, आगरा, औरैया, बांदा, बिजनौर, चंदौली के लिए अलर्टचित्रकूट, हमीरपुर, झांसी, कानपुर देहात में अलर्टकौशांबी, लखीमपुर, ललितपुर के लिए भी अलर्ट जारीमहोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रयागराज के लिए अलर्टभदोही, सहारनपुर और वाराणसी के लिए अलर्ट जारी.
  • ➡️लखनऊ- तीन तलाक़ पीड़ित महिलाओं को जागरूक करेगी बीजेपी, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलेगा जागरूकता अभियान, लोकसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में चलेगा अभियान, बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा चलाएगा अभियान, क़ानून लागू होने के बाद तलाक़ के मामलों में 90% की गिरावट, 15 अगस्त के बाद से शुरू होगा वृहद् स्तर पर अभियान.
  • ➡️चित्रकूट – पाकिस्तान के कराची से चित्रकूट आया हिंदू परिवार, आर्थिक तंगी से परेशान होकर पाकिस्तान को छोड़ा, पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार ने सुनाई आपबीती, संग्रामपुर गांव के पंचायत भवन में रुका हिंदू परिवार, 2 परिवारों के 15 सदस्य पाकिस्तान से आए चित्रकूट, SP वृंदा शुक्ला ने कहा, गहनता से हो रही है जांच, एलआईयू और पुलिस परिवारों से कर रही पूछताछ, दिल्ली से लाकर चित्रकूट में पनाह देने वाला पकड़ा गया, दिल्ली के भाटी माइंस में रिश्तेदार के यहां रुके थे, वीजा खत्म होने के बाद से दिल्ली से चित्रकूट पहुंचे, सीतापुर चौकी क्षेत्र के संग्रामपुर गांव का मामला.
  • ➡️वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का मामला, ज्ञानवापी परिसर में पहली शिफ्ट का सर्वे खत्म, दूसरी पाली में 2.30 बजे से शुरू होगा सर्वे , हिंदू पक्ष की वादिनी सीता साहू का बयान, तहखाने में मिली खंडित मूर्तियां- सीता साहू, तहखाने में मंदिर के टूटे खंभे के अवशेष मिले- सीता साहू, मुस्लिम पक्ष की ओर से सहयोग किया गया- सीता साहू, तहखाने की वीडियोग्राफी भी कराई गई- सीता साहू.
  • ➡️उन्नाव- अजगैन कोतवाली में युवक का शव रखकर हंगामा, परिजनों ने राजमार्ग जाम करने का भी किया प्रयास, पुलिस ने लाठिया पटक कर ग्रामीणों को खदेड़ा, परिजनों का आरोप दबंगों की पिटाई से युवक की मौत, पुलिस पर मुकदमा नहीं दर्ज करने का आरोप, विक्रम खेड़ा में दबंगों ने 29 जुलाई को युवक को पीटा था, लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक की मौत, मौत के बाद परिजन अजगैन कोतवाली में कर रहे हंगामा.
  • ➡️अमरोहा- 28 दिन पूर्व युवक की मौत का मामला, फांसी के फंदे पर झूलता मिला था युवक का शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगा DM से की थी शिकायत, डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव, फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को निकाला गया, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, 3 डॉक्टरों के पैनल की मौजूदगी में होगा पोस्टमार्टम, हसनपुर थाना क्षेत्र के आगापुर गांव का मामला.
  • ➡️वाराणसी- भगवा गमछे को लेकर बीएचयू में जमकर हंगामा, छात्र को क्लास से निकाले जाने का आरोप, भगवा गमछा लेकर पहुंचे छात्र को निकाले का आरोप, बीएचयू के राजनीति विज्ञान के क्लास से निकाला, क्लास से छात्र को अपमानित कर निकालने का आरोप, महिला प्रोफेसर पर छात्र को अपमानित करने का आरोप, अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा छात्रों ने किया हंगामा, छात्रों ने की महिला प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की, विभाग में छात्रों ने विरोध स्वरूप किया कीर्तन, मामला सामने आने पर विश्वविद्यालय में हड़कंप.
  • ➡️एटा- प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक को लापरवाही पड़ी भारी, बीएसए ने जांच के बाद दोनों शिक्षकों को किया निलंबित, दोनों शिक्षकों की लापरवाही से बच्चा स्कूल में हुआ बंद, प्रधानाध्यापक अशोक, सहायक अध्यापक पूजा निलंबित, गांव के लोगों के द्वारा वीडियो बनाकर किया गया वायरल, ABSA सुरेंद्र ने जांच में दोनो शिक्षकों को पाया दोषी, BSA उमेश कुमार ने दोनों शिक्षकों को किया निलंबित, सराय अगहत प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की थी घटना.
  • ➡️आगरा- सफाई नायक से मारपीट, गाली-गलौज में पार्षद पर केस दर्ज, मारपीट, अनुसूचित जाति शब्द बोलने की धाराओं में केस दर्ज, सफाई नायक ने पार्षद पर मारपीट का लगाया था आरोप, सरकारी रजिस्टर फाड़ने, जान से मारने की धमकी का आरोप, सफाई कर्मियों की हाजिरी लगाने के नाम पर वसूली का आरोप, घटना से सफाई कर्मियों में आक्रोश, शिकायत के बाद मुकदमा, विजय नगर से ऋषभ गुप्ता वार्ड 86 के है पार्षद, आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र का मामला.
  • ➡️गाजियाबाद- गाजियाबाद में BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पंचायत अध्यक्षों, सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा है- भूपेंद्र, यूपी में बड़े स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा- भूपेंद्र, नगर निगम, पालिका, पंचायत के लोग भी आएंगे- भूपेंद्र, योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे –भूपेंद्र चौधरी, रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाएंगे- भूपेंद्र चौधरी.
  • ➡️बांदा- युवक ने छात्रा को बनाया अपनी हवस का शिकार, किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर की दरिंदगी, परिजनों ने पुलिस को दी युवक के खिलाफ तहरीर, पुलिस ने युवक पर कई धाराओं में केस किया दर्ज, पुलिस ने किशोरी को जिला महिला अस्पताल भेज, आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस, बांदा के मरका थाना क्षेत्र का मामला.
  • ➡️कानपुर- IIT में चयनित छात्रा को अगवाकर फिरौती का मामला, जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने आधिकारिक बयान दिया, अपहरण की जांच में पुलिस को एक और एंगल मिला, छात्रा के पूर्व परिचित युवक के पास होने के अहम सुराग मिले, छात्रा की सकुशल बरामदगी पुलिस की प्राथमिकता- जेसीपी, पुलिस ने छात्रा की बरामदगी, जल्द खुलासे का दावा किया.
  • ➡️गोंडा- एनजीटी में हुई शिकायत पर बोले सांसद बृजभूषण सिंह, दुर्भाग्य कि मेरे खिलाफ शिकायत फाइल हुई-बृजभूषण, बिना शिकायतकर्ता की पहचान शिकायत फाइल हुई, मैं और मेरे परिवार का बालू खनन से वास्ता नहीं, हरियाणा का नाम लेता है तो गुस्सा आता है-बृजभूषण, कुश्ती संघ का चुनाव हम फिर से जीतेंगे- बृजभूषण सिंह, वाराणसी के संजय सिंह बनेंगे अध्यक्ष- बृजभूषण सिंह.
  • ➡️शाहजहांपुर- पार्षदों ने हंगामा कर कर्मचारियों को बनाया बंधक, नगर निगम के रोशनी गोदाम में ताला डाला, कर्मचारियों को गोदाम के अंदर बंधक बनाया, वार्डों में गंदगी,खराब लाइट व्यवस्था से हैं नाराज, नगर निगम पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया, सदर बाजार क्षेत्र के रोशनी गोदाम का मामला.
  • ➡️बागपत- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, घर के बाहर खड़े किसान की गोली लगने से मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रमाला क्षेत्र के किरठल गांव में की घटना.
  • ➡️दिल्ली- उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान, राहुल गांधी से मुलाकात हुई –यशपाल आर्य, राहुल की सजा पर रोक से नेताओं में खुशी- यशपाल, BJP सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर नाकाम- यशपाल, हम लोग यूसीसी का विरोध करेंगे

By UP Khabariya

UP Khabriya is an interactive platform where you can raise your issues through our channel. Available across digital platforms and with a monthly magazine, it covers a wide range of topics including governance, education, and public welfare in your language.

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *