UP: शामली में पुलिस और एक 25 हज़ार रुपए के इनामी गौकश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शौकीन पुलिस की गोली लगने से लंगड़ा हो गया। घायल बदमाश गोकशी के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पूर्व में भी जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया।
दरअसल आपको बता दे कि यह मुठभेड़ जनपद शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र की गोहरनी बाईपास पर हुई। यहां पर पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी की एकं बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र से होकर गुजरेगा। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बाईक सवार युवक को रोकना चाहा तो, बाईक सवार यूवक ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायर कर दिया…जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली युवक के पैर में लग गई। पुलिस ने घायल युवक को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मुठभेड़ में 25हजार रुपये का इनामी गौकश शौकीन गोली लगने से घायल हुआ है, जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है। यह आरोपी शौकीन शामली में हुई एक गौकशी के मामले में भी 25 हजार का इनामी चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचाज़ खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। घायल बदमाश शौकीन कस्बा बनत का निवासी है, उसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।