यूपी खबरिया/ब्यूरो

WhatsApp Group Join Now

महराजगंज:- बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बृजमनगंज चौराहे पर स्थित चौरसिया हार्डवेयर के बगल में खड़ी एक बाइक चोरो ने उड़ा डी आपको बता दें कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के सुबाष चौरसिया ग्राम मेहनवा खास निवासी वह रिश्तेदारी में जा रहे थे बृजमनगंज चौराहे पर स्थित चौरसिया हार्डवेयर के बगल में एचएफ डीलक्स बाइक गाड़ी नंबर UP56X7350 करीब शाम 7:20 पर खड़ा कर लघुशंका करने लगे जब वापस लौटे तो बाइक खड़ी नहीं मिली काफी लोगों के साथ खोजबीन किये लेकिन कुछ पता नहीं चला ।इस घटना को लेकर बाइक मलिक नजदीकी बृजमनगंज थाने में जाकर तहरीर दिये लेकिन पुलिस बाइक को खोजने में लगी है । लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक नाकामी ही लगी है

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

One thought on “बृजमनगंज चौराहे पर पलक झपकते ही दुकान के सामने खड़ी बाइक को उड़ा ले गए चोर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *