महराजगंज:- सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के मधवालिया रेंज कार्यालय पर तैनात बाबू का पैसा लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स बाबू को कुछ रुपए गिन कर दे रहा है, जिस रुपए को बाबू भी खूब धीरे धीरे रुपए को गिन कर टेबल पर रख देता और जो शख्स पैसा दिया था वापस चला जाता।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में यूपी खबरिया की टीम रेंजर अजीत कुमार से बातचीत की। रेंजर अजीत कुमार ने इस पूरे मामले में सच्चाई बताई। वन क्षेत्र अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि यह वीडियो 9 जून का है, जिस दिन माधवलिया वन क्षेत्र से तीन आरोपियों के सहित दो बाइक को रेंज कार्यालय निचलौल लाया गया था।

ये भी पढ़ें: महराजगंज: सुबह 6 बजे ही खुल खुल जाती है मधुशाला, पत्रकार ने छाप दी खबर तो आक्रोशित मुनीब ने गुर्गों के साथ मिलकर किया हमला

उन्होंने आगे बताया कि तीनों आरोपियों के ऊपर जुर्माने की कारवाई की गई हैं । उनका कहना है कि कुछ लोगों द्वारा जुर्माने की जो रकम थी उसी का वीडियो वायरल कर के मोटरसाइकल छुड़ाने का दबाव बनाया जा रहा है। वायरल वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। पूर्ण रूप से निराधार है।

महराजगंज में 29 जुलाई से पांच दिन तक बदल जाएगी यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

error: Content is protected !!