WhatsApp Group Join Now

आनन्दनगर/ पुरन्दरपुर (आज)पुरन्दरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेमरा महराज टोला उसरी और करमहवा खुर्द के सिवान में स्थित सरयू नहर में 15 वर्षीय युवती का मिला शव,मचा हड़कंप, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटीं। बताया जाता है कि चौक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगपुर उर्फ सलामतगढ़ टोला बेरियाहवा निवासी धर्मनाथ पासवान की पुत्री काजल पासवान उम्र 15 वर्षीय जो घर से 25 अक्टूबर से गायब हो गई थी।

घर वालो ने चौक थाने में युवती का गायब होने का गुमशुदगी भी दर्ज कराया था।परिवार के लोगों द्वारा काफी खोज बीन करने पर बिटिया काजल नहीं मिली। शुक्रवार को दिन में लगभग 12 बजे सरयू नहर में एक शव उतराता हुआ उसरी टोला के कुछ लोग देखें यह घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराया साथ ही घर के लोगो से और ग्राम प्रधान जागपुर सहित पांच लोग से पंचायतनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

मृतक युवती का दिमागी संतुलन ठीक नही था। काफी दिनों से उसका दवा चल रहा था। मृतक युवती तीन बहन एक भाई में सबसे बड़ी थी। गांव के नजदीक एक विद्यालय में कक्षा पांचवी में पढ़ती थी।घटना स्थल पर नौतनवा सीओ आभा सिंह,पुरन्दरपुर थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव,चौक थाना प्रभारी प्रशांत पाठक सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि चौकीदार के तहरीर पर शव को पीएम के लिए भेज दिया है साथ ही पहचान कर घर वालो को बता दिया है।मामला चौक थाने का होने के नाते जो भी कार्यवाही आगे किया जायेगा चौक थानाध्यक्ष द्वारा ही किया जायेगा।

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!