बस्ती। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित “Sardar@150 Unity March” अभियान को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं असम प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। पूर्व सांसद एवं असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा MY Bharat के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएँ आयोजित की जा रही हैं। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, समाज के प्रति जिम्मेदारी और एकता की भावना को सशक्त बनाना है।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण” के विजन से प्रेरित है। इस अभियान के माध्यम से युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी ने Sardar@150 Unity March का डिजिटल शुभारंभ MY Bharat पोर्टल पर किया।
डिजिटल चरण के अंतर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और Sardar@150 Young Leaders Program शामिल हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत चुने गए 150 युवा नेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने अभियान के आगामी दो चरणों की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी
1. जिला स्तरीय पदयात्राएँ (31 अक्टूबर – 25 नवंबर 2025)
प्रत्येक जिले में 3 दिन की 8-10 किमी लंबी पदयात्रा आयोजित होगी।
पदयात्रा से पूर्व स्कूल-कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।
युवाओं को नशामुक्त भारत शपथ दिलाई जाएगी तथा स्वदेशी मेले एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
इन यात्राओं का नेतृत्व राज्य मंत्रिगण, सांसद, MY Bharat एवं NCC अधिकारी करेंगे।
2. राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर – 6 दिसंबर 2025)
152 किमी लंबी पदयात्रा करमसद (सरदार पटेल का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया) तक निकाली जाएगी।
इस दौरान MY Bharat, NSS एवं NCC के युवा सामाजिक विकास कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।
मार्ग में 150 पड़ावों पर सरदार पटेल के जीवन, विकसित भारत की प्रदर्शनी और संस्कृतिक उत्सव आयोजित होंगे।
प्रत्येक संध्या “सरदार गाथा” कार्यक्रम में पटेल जी के जीवन और योगदान की प्रेरक कहानियाँ साझा की जाएँगी।
अंत में द्विवेदी ने देशभर के युवाओं से https://mybharat.gov.in/pages/unitymarch पोर्टल पर पंजीकरण कर इस ऐतिहासिक एकता अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रत्यूष विक्रम सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, दिलीप पाण्डेय, अमृत वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
