बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के बखारिया ग्राम सभा मे स्थित पूरनपुर राजस्व गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है l कुछ मनबढ युवकों ने डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया l घटना की सूचना पूरनपुर निवासी फूलचन्द व राजकुमार ने डायल 112 पर फोन कर थानाध्यक्ष लालगंज को सूचना दी l सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशांक शेखर राय और सीओ मौके पर पहुंच गये,उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया l
पुलिस अधिकारियों ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया l घटना के समय सभी ग्रामवासी वहां मौजूद थे l थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है l

By UP Khabariya

UP Khabriya is an interactive platform where you can raise your issues through our channel. Available across digital platforms and with a monthly magazine, it covers a wide range of topics including governance, education, and public welfare in your language.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *