Basti: बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना क्षेत्र के रेजल गांव के पास एक गन्ने के खेत में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है।
स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, ताकि साक्ष्यों को सुरक्षित किया जा सके और मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
शव की स्थिति बेहद संदिग्ध बताई जा रही है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ कलवारी भी मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया।
मृतक की पहचान ध्रुवचन्द चौधरी के रूप में हुई है, जो कप्तानगंज थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। गांव में दहशत का माहौल है, वहीं परिजन शोक में डूबे हुए हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।