लखनऊ: उत्तर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों को गिनाएं। साथ ही विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। और पहले किए गए कार्यों को गिनाया। बिन्दुआर पढ़ें किसने क्या कहा –
विधानसभा में क्या बोले बोल सीएम योगी आदित्यनाथ:-
- सीएम के बोलने से पहले जय श्रीराम के लगे नारे
- भारत रत्न देने के फैसले का अभिनंदन- सीएम योगी
- चौधरी साहब ने किसानों की आवाज को बुलंदी दी-CM
- चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का स्वागत-CM
- चौधरी साहब का सम्मान किसानों का सम्मान-सीएम
- किसान अब सरकार के एजेंडे में है- सीएम योगी
- किसानों का एजेंडा बनना चौधरी साहब की देन-CM
- अखिलेश के साथ कोई आने को तैयार नहीं- सीएम
- सबको डर है कि कब धोखा दे देंगे- सीएम योगी
- चौधरी साहब का सम्मान, यूपी का सम्मान- सीएम
- लोगों का विकास करना हमारा लक्ष्य है-सीएम योगी
ये भी पढ़ें: महराजगंज: भाजपा विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में उठाई आवाज, इन 4 कार्यों के लिए दिए याचिका
- ये बजट प्रभुराम के श्रीचरणों में समर्पित है- सीएम
- ये लोककल्याणकारी बजट है- सीएम योगी
- रामराज्य को साकार करने का पूरा प्रयास- सीएम
- ‘उत्तर प्रदेश को समृद्धि की नई ऊंचाई पर पहुंचाना है’
- बेहतर रोडमैप के साथ बजट पेश किया गया-सीएम
- शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि और कल्याण पर फोकस-सीएम
- यूपी की जीडीपी 2 गुना करने में सफल रहे-सीएम
- अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए बजट-CM
- 2016-17 की तुलना में 2 गुना बजट – सीएम
- उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाया-CM
- यूपी की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर-सीएम
- कोरोना का सफलतापूर्वक सामना किया- सीएम
- देश की अर्थव्यवस्था में यूपी का 9.2% योगदान-CM
- उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं है- सीएम
- बिना कोई टैक्स लगाए ये सब हुआ है- सीएम
- डीजल पेट्रोल पर VAT कम किया गया- सीएम
- मंडी शुल्क को आधा किया गया -सीएम योगी
- बिना भेदभाव के यूपी में काम हो रहा है-सीएम
- हमने कर चोरी को रोका है- सीएम योगी
- सभी जिलों का बजट में ध्यान रखा गया-सीएम
- उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़े है- सीएम
- पहले विकास प्राथमिकता में नहीं था- सीएम योगी
- ITR फाइल करने में यूपी दूसरे नम्बर पर है-CM
क्या बोले अखिलेश यादव:-
- ये हर बार कहा जाता है – अखिलेश यादव
- ये अब तक का सबसे बड़ा बजट-अखिलेश
- सरकार बजट खर्च क्यों नहीं कर पा रही-अखिलेश
- बजट बहुत बड़ा आता है, खर्च नहीं होता-अखिलेश.
- लखनऊ की मेट्रो कौन लाया था- अखिलेश यादव
- आज तक मेट्रो का विस्तार क्यों नहीं हुआ-अखिलेश
- ‘झांसी से दिल्ली को जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे नहीं बना’
- गोरखपुर में आज तक मेट्रो नहीं चली- अखिलेश.
- इस सरकार में नौकरी की क्या स्थति है-अखिलेश
- क्या ये सरकार एमसीपी देगी- अखिलेश यादव
- वो साधन कहां है जो MSP उपलब्ध करा सके-अखिलेश
- शिक्षा स्तर नीचे जा रहा है – अखिलेश यादव
ये भी देखें: