कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता

महाराजगंज :-जनपद में गुरु गोरखनाथ सेवा यात्रा के निमित्त जनपद में तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा केंद्र का आयोजन किया गया । ज़िला प्रचार प्रमुख जीवेश मिश्रा ने बताया की यह कैंप 9 10 11 फरवरी में जनपद के अलग-अलग ग्राम सभाओं में आयोजित किया गया ।जिसमें प्रथम 2 दिन निचलौल क्षेत्र में 10 ग्राम सभा में आयोजित किया गया और 11 फरवरी को महाराजगंज के एक्सल अकैडमी में मेगा कैंप का आयोजन हुआ इस अवसर पर नगर और स्थानीय लोगों ने आकर चिकित्सकों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराया ।इस अवसर पर महाराजगंज जिले के डी एम अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव महापौर गोरखपुर अध्यक्ष प्रोफेसर एसएन शंखवार निदेशक आयुर्विज्ञान संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संदीप तिवारी प्रांत संगठन मंत्री एन एम ओ अवध प्रांत अवध प्रांत और मार्गदर्शक श्री सुरजीत जी सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत।

एक्सल अकैडमी के प्रबंधक दशरथ गुप्ता जी ने विद्यालय परिवार के साथ मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि , चिकित्सकों,अगन्तुको का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

 

सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी ने बताया की चिकित्सक सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है ।इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था पहुँचाना है।

 

जिला प्रचारक श्रीमान ऋषि जी सह जिला कार्यवाह अनिल, जिला व्यवस्था प्रमुख अजय, नगर संघचलक आलोक रंजन जी, नगर कार्यवाह गौरव, सदर खण्ड कार्यवाह सुनील,सह नगर कार्यवाह दुर्गेश व अंकुर ,नगर बौद्धिक प्रमुख अविनाश, आदित्य जी, दुष्यंत जी, संदीप, हिमांशु, सूरज,दीपक, सौरभ, आशुतोष,मयंक,आकाश, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!