महराजगंज: सदर विधानसभा की दो सड़कों व बलिया नाले पर अर्ध निर्मित लघु सेतु, और पकड़ी पनियरा मार्ग पर क्षतिग्रस्त लघु सेतु के निर्माण को लेकर आज सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया PWD मंत्री से मिल। इस दौरान विधानसभा में उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से समस्या को बताया। बता दें कि इस खबर को यूपी खबरिया ने सुबह ही प्रकाशित किया था कि सदर विधायक आज पीडब्ल्यूडी मंत्री से मुलाकात करेगें। यूपी खबरिया की खबर पर एक बार फिर मोहर लगी है।
विधायक ने कहा कि सेिंदुरिया से सिसवा वाया हेवती मार्ग जो बिल्कुल भी चलने लायक नहीं है, उसका निर्माण अति आवश्यक है। विधायक ने कहा कि सिसवा से जिला मुख्यालय पर आने के लिए यह महत्वपूर्ण मार्ग है। महराजगंज से बागापार सड़क भी बदहाल है। इस मार्ग से प्रतिदिन 50 हजार लोग जिला मुख्यालय आते हैं।
इस मार्ग पर कई इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, एसएसबी मुख्यालय के अलावा भगवान बुध का ननिहाल राम ग्राम भी स्थित है। इस महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण अति आवश्यक है। महराजगंज के पकड़ी चौराहे से पनियरा जाने वाले मार्ग पर बलिया नाले पर एक पुल जो क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण इस महत्वपूर्ण मार्ग पर आवागमन बाधित है।
पनियरा नगर पंचायत तथा आस पास के गावों के लोगों को जिला मुख्यालय आने में दूरी के साथ-साथ अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यथा शीघ्र उक्त लघु सेतु का निर्माण कराया जाय। महराजगंज से पड़री मार्ग पर बलिया नाले पर अर्ध निर्मित लघु सेतु कई वर्षो से अधूरा पड़ा है, जिसके कारण लोगों को 5 किमी की अधिक यात्रा दूसरे मार्ग से करनी पड़ती है। पुल के निर्माण होने से महराजगंज चौराहे पर भीड़ कम होगी तथा यह मार्ग नगर के बाई पास के रूप में काम आएगा। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण कराया जायेगा।