दिल्ली डेस्क: पीएम मोदी ने आज विपक्ष पर तीखे वार किएपीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का पसंदीदा नारा है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. ये मुझे कोसते हैं. ऐसा क्यों होता है. सदन में कुछ आज सीक्रेट बताता हूं. विपक्ष को वरदान मिला हुआ है कि जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला होगा. एक उदाहरण मैं ही हूं. 20 सालों में क्या कुछ नहीं किया, पर भला ही होता गया.

 

Exclusive Maharajganj: PWD मंत्री से मिले विधायक जयमंगल कन्नौजिया, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने कहा, ”भारत की उपलब्धियों से विपक्षी दलों को अविश्वास है, जो दुनिया दूर से देख रही है वो ये यहां रहकर नहीं देख पा रहे हैं. अविश्वास और घमंड इनकी रगों में बस गया है. ये जनता के विश्वास को कभी देख नहीं पाते हैं. ये शुतुरमुर्ग रवैया जो है, इस पर देश क्या कर सकता है. पुरानी सोच के लोग कहते हैं कि जब कुछ मंगल होता है तो काला टीका लगाते हैं. आज देश का जो मंगल हो रहा है, मैं विपक्ष का धन्यवाद करता हूं कि काला कपड़ा पहनकर आए आए और देश का मंगल किया. मैं इसलिए विपक्ष का धन्यवाद कहता हूं.”

 

मणिपुर पर क्या बोले पीएम 

  • मणिपुर में जो हुआ वह अक्षम्य है, दोषियों को सजा दिलाने के लिए भरपूर प्रयास हो रहे हैं- पीएम
  • मणिपुर पर चर्चा करने का विपक्ष का इरादा नहीं था, गृहमंत्री ने विस्तार से इस पर बताया था- पीएम
  • ये मोदी की गारंटी है की अपने तीसरे कार्यकाल में देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बना देंगे- पीएम
  • वंदेमातरम गीत के भी इन लोगों ने टुकड़े किए, तुष्टीकरण की नीति से टुकड़े किए- पीएम
  • कुछ लोग भारत मां की मृत्यु की कामना कर रहे हैं, ये वो लोग हैं जिन्होंने देश के तीन टुकड़े किए- पीएम
  • सदन में भारत माता पर जो कहा गया, उससे देश आहात है- पीएम
  • देश मणिपुर के लोगों के साथ है, मणिपुर फिर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा- पीएम
error: Content is protected !!