Pankaj chaudharyPankaj chaudhary

महराजगंज:  जनपद के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आज अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि वर्ष 1947 में भारत के विभाजन के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगों में लाखों लोग विस्थापित हुए थे और बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे|

भारत के इतिहास के इस अमानवीय अध्याय को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विभाजन की हिंसा और घृणा ने लाखों लोगों की जान ले ली व असंख्य लोगों को विस्थापित होना पड़ा।

ये भी पढ़ें- Prayagraj: महाकुंभ 2025 की तैयारी, 5,000 विशेष आवास के लिए निजी फर्म के साथ समझौते पर हस्ताक्षर

उन्होंने आगे कहा कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बंटवारे का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को नमन करता हूं। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस देश की युवा पीढ़ी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना एवं वेदना का स्मरण कराएगा और देशवासियों को देश में सदा शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित भी करेगा।

error: Content is protected !!