प्रयागराज: गंगा और यमुना नदी के संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। यह महाकुंभ साल 2025 में लगने वाला है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बीते दिन यानी शनिवार को एक बैठक कर जरूरी चर्चा की है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बनाए जाने वाले इन आवासों में होमस्टे, बिस्तर और नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही राज्य भर के प्रमुख शहरों और प्रमुख स्थानों पर पेइंग गेस्ट इकाइयां बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि पर्यटन निदेशालय ने शुक्रवार को लुज़र्न वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (ओजीए) के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
पर्यटकों को मिलेगी सुविधा
उन्होंने कहा कि यह एमओयू उत्तर प्रदेश में पर्यटन और पर्यटक सुविधाओं को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पर्यटन निदेशक प्रखर मिश्रा ने कहा कि ओजीए के साथ अपनी विशेषज्ञता को जोड़कर, हम निश्चित रूप से आवास विकल्पों की एक विविध श्रृंखला तैयार करेंगे जो हमारे राज्य की सांस्कृतिक जीवंतता को दर्शाते हैं.
ये भी पढ़ें- देशद्रोह कानून खत्म, गैंगरेप पर होगी फांसी…IPC में होंगे 13 बड़े बदलाव
पांच साल का है समझौता
इसके साथ ही पर्यटन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह एमओयू पांच साल का है, जिस दौरान विभिन्न प्रकार के आवास स्थापित किए जाएंगे. यह उनके सहयोगात्मक प्रयासों को मजबूत करेगा. अधिकारी ने आगे कहा कि ‘महाकुंभ मेले 2025 के दौरान आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज और इसके आसपास के इलाकों में लगभग 5,000 आवासों की व्यवस्था करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.’