जयमंगल कन्नौजिया पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिल सकते हैं।

महराजगंज: महराजगंज जिले के सिसवा-सिंदुरिया रोड को लेकर बीते दिन सदर विधायक विधानसभा में याचिका डाले थे। इसके साथ ही तीन अन्य सड़कों के लिए भी याचिका डाले थे। अब बड़ी खबर आ रही है कि सदर विधायक सिसवा-सिंदुरिया रोड के साथ अन्य तीन मार्ग के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिल सकते हैं।

विश्वसनिय सूत्रों के अनुसार आज सदर विधायक जयमंगल कनौजिया सिंदुरिया-सिसवा मार्ग सहित 3 सड़कों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन मार्गों की स्वीकृती मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- महराजगंज कृषि यंत्र घोटाला मामला: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मिले सदर विधायक, किसानों की पीड़ा को रखा

दरअसल सिंदुरिया-सिसवा मार्ग दो विधानसभाओं को जोड़ती है। यहाँ से बड़ी संख्या में लोग आते जाते हैं। सड़क जर्जर हो चुके हैं। कई समाजसेवी सड़कों को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं। अब जिले के 318 विधानसभा के 2 बार के विधायक जय मंगल कन्नौजिया आज सदन में 4 सड़कों को लेकर याचिका देने जा रहे हैं। जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं।

इन मार्गों की मिल सकती है स्वीकृती-

  • सिंदुरिया सिसवा मार्ग के निर्माण के संदर्भ में
  • महराजगंज से बागापार के निर्माण के संदर्भ में
  • बासपार बैजौली मार्ग से पड़री के बीच बलिया नाले पर अर्धनिर्मित लघु सेतुएवं पहुँच मार्ग के निर्माण के संदर्भ में
  • पकड़ी से पनियरा आने वाले मार्ग पर छतिग्रस्त लघु सेतु के निर्माण के संदर्भ में
error: Content is protected !!