महराजगंज 9 अगस्त। महराजगंज जनपद में कृषि यंत्र में हुए घपले और किसानों पर हुए मुकदमे को लेकर आज सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने विधान सभा में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मिलकर किसानों की पीड़ा को रखा।

विधायक ने कहा कि विभाग के कुछ कर्मचारियों के मिली भगत यह खेल चल रहा है, जिसमे हमारे किसान पीसे जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि कुछ ऐसे कृषि यंत्रों को किसानों को कागजों में दिया गया,

ये भी पढ़ें- महराजगंज ब्रेकिंग: महाव नाला के टूटे तटबन्ध की मरम्मत कर रहा मजदूर तेज बहाव में डूबा, अभी तक पता नहीं

जिनका उपयोग पंजाब के किसान करते है। उन यंत्रों का यहा के किसान उपयोग नहीं करते। विधायक ने मंत्री से कहा कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय न कि किसानों को फसाया जाय।

ये भी पढ़ें- Exclusive: सिसवां-सिंदुरिया रोड के साथ महराजगंज की इन सड़कों की बदलेगी सूरत, सदर विधायक आज दाखिल करेंगे याचिका

बता दें कि आज सुबह ही यूपी खबरिया ने इस खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया था कि किसानों का मामला कृषि मंत्री तक पहुंचेगा। यूपी खबरिया की इस खबर पर मोहर लगी है। सदर विधायक ने इस पूरे मामलों को कृषि मंत्री के समक्ष रखा है।

ये भी पढ़ें- महराजगंज ब्रेकिंग: कृषि यंत्रों के अनुदान मामले में आ सकता है बड़ा मोड़, कृषि मंत्री तक पहुंचेगा मामला!

error: Content is protected !!