प्रयागराज, महाकुंभ 2025: महाकुंभ का उल्लास प्रयागराज के प्रसिद्ध एप्पल गुआवा के बिना अधूरा है। इस विशेष फल को समर्पित अमरूद महोत्सव का आयोजन रविवार, 16 फरवरी को औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र, खुसरोबाग में किया गया।
एप्पल गुआवा के साथ 11 प्रजातियों की प्रदर्शनी
प्रयागराज का एप्पल गुआवा अपनी अनूठी मिठास और रंग के कारण विशेष पहचान रखता है। अमरूद महोत्सव में इस प्रजाति के साथ ललित, सरदार, धवल, चित्तीदार, इलाहाबादी सुरखा सहित कुल 11 किस्मों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। उद्यान उप निदेशक डॉ. कृष्ण मोहन चौधरी के अनुसार, कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने अमरूद प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान विशेषज्ञों ने अपने अनुभव भी साझा किए।
योगी सरकार के प्रयासों से अमरूद उत्पादन को मिला नया जीवन
प्रयागराज का सुर्खा अमरूद अपनी रंगत और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन विल्ट डिजीज, फ्रूट फ्लाई और रेड नॉट नेमेटोड जैसी समस्याओं ने इसके उत्पादन को प्रभावित किया था। योगी सरकार के प्रयासों से किसानों को राहत मिली और अमरूद को नया जीवन मिला।
ये भी पढ़ें: UP Free Boring Yojana 2025: उत्तर प्रदेश मुफ्त बोरिंग योजना का लाभ कैसे उठाएं? जानिए आवेदन प्रक्रिया
उद्यान उप निदेशक डॉ. चौधरी ने बताया कि फेरोमोन ट्रैप के उपयोग से फ्रूट फ्लाई पर नियंत्रण पाया गया, वहीं रूट नॉट नेमेटोड के खतरे को ताइवान से आयातित अमरूद पर प्रतिबंध लगाकर रोका गया।
इसके अलावा, पहली बार अमरूद के फलों में बैगिंग तकनीक अपनाई गई, जिससे उनकी गुणवत्ता में सुधार हुआ और विदेशों में मांग बढ़ी। इससे प्रयागराज और कौशांबी के किसानों को आर्थिक लाभ हुआ और अमरूद का निर्यात बढ़ने लगा।