महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले में पकड़ी मार्ग पर स्थित मेडिकल कॉलेज के पास ध्वस्त हुए पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा। पुल के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है।
यह पुल करीब तीन साल पहले क्षतिग्रस्त हुआ था, जिससे आवागमन बाधित हो गया था। नए पुल के बनने से एक लाख से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। मरीजों, कारोबारियों और आम जनता की यात्रा सुगम हो जाएगी।
पुल निर्माण को मिली मंजूरी
पकड़ी-पनियरा मार्ग पर स्थित ध्वस्त पुल के कारण आवागमन में हो रही परेशानी जल्द खत्म होगी। पुल के दोनों ओर दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने पुल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी थी, जिसे एक माह पूर्व स्वीकृति मिली। मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने तीन करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया है।
35 गांवों के लोगों को मिलेगी राहत
नए पुल के निर्माण से मरीजों को महराजगंज अस्पताल पहुंचने में आसानी होगी और कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा। फिलहाल मार्ग पूरी तरह बंद है, जिससे पनियरा व आसपास के 35 गांवों के लोगों को जिला मुख्यालय और दीवानी न्यायालय जाने के लिए 8 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें 👇
UP Panchayat Chunav: यूपी पंचायत चुनाव कब होंगे? गांवों में तेज हुई चर्चाएं, तैयारी में जुटे प्रत्याशी
यूपी के इन 9 गांवों में भूमि अधिग्रहण तेज, किसानों को मिलेगा करोड़ों का मुआवजा
यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को रफ्तार, 7 किमी भूमि अधिग्रहण के बदले 45 करोड़ मुआवजा
पुल बनने से इन गांवों को मिलेगी राहत
रजौड़ा कला, मंसूरगंज, रतनपुरवा, रामनगर, नेवासपार, खुटहा, हसखोरी, खैंचा, बैजूडेहरा, इलाहाबाद, रजौड़ा खुर्द, रजौड़ा पंजुम, सोहास, गिरगिटिया, सोनबरसा, बैदा, मोहद्दीनपुर, तेंदुअहिया, लाला बड़हरा, मुजुरी, जर्दी, अनंतपुर, मुड़िला, रानीपुर, औरहिया, बभनौली, बहरामपुर, गोनहा, हरिरामपुर, नरकटहा, अड़बड़हवा, लक्ष्मीपुर, गांगी, भवानीपुर और बहरामपुर शामिल हैं।
जिला मुख्यालय पर पहुंचना होगा आसान
पकड़ी-पनियरा मार्ग पर स्थित ध्वस्त पुल के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है, जिससे व्यापारियों, मरीजों, विद्यार्थियों और आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोग जिला मुख्यालय, अस्पताल, बाजार और न्यायालय जाने के लिए इसी पुल का उपयोग करते थे।
पुल के दोनों ओर दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे लोगों को 8 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। नए पुल के निर्माण से पूरे क्षेत्र को राहत मिलेगी और आवागमन सुगम हो जाएगा।