Weekly Updates of all big events and news of uttar pradesh

1. अतुल सुभाष सुसाइड केस: जौनपुर तक पहुंची बेंगलुरू पुलिस, निकिता को 3 दिन के अंदर पेश होने का नोटिस

अतुल सुभाष सुसाइड मामले में बेंगलुरू पुलिस जौनपुर तक आ पहुंची। बता दें अतुल ने आत्महत्या से पहले एक घंटे से ज्यादा समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया था। उन्होंने वीडियो में पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और उनके मामले की सुनवाई कर रही जज पर भी गंभीर आरोप लगाए। वीडियो संदेश के जरिये बताया कि जौनपुर की फैमिली कोर्ट में पत्नी सदर कोतवाली के मोहल्ला रुहट्टा निवासी निकिता सिंघानिया ने चार मुकदमे दर्ज कराए थे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का स्वतः संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया था।

2. वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को किया तलब

वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी और भड़काऊ भाषण देने के मामले में लखनऊ की एक अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया है। राहुल गांधी को 10 जनवरी 2025 को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। इस दौरान राहुल गांधी अपना पक्ष रखेंगे। बता दें लखनऊ के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत ने बीते गुरुवार को कथित भड़काऊ बयान और वीर सावरकर पर विवादित टिप्पणी के संबंध में दर्ज परिवाद पर सुनवाई की।

ये भी पढ़ें: Best Tourist Places in Gorakhpur: गोरखनाथ मंदिर, रामगढ़ताल और गीता प्रेस से लेकर अन्य कई आकर्षक स्थानों की पूरी जानकारी

3. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के महमूद खां सराय में एक बंद मकान में मिला शिव मंदिर

संभल जिले में हिंदू मंदिर के मिलते ही पूरा नजारा ही बदल गया है। यहां 400 साल पुराने शिव मंदिर के मिलते ही हिंदू भक्‍तों ने पूजा पाठ शुरू कर दी है। बता दें यह मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में प्रशासन की जांच के दौरान मिला है। यह बीते 46 सालों से बंद था। संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि दीपसराय में मिले इस मंदिर को 1978 के बाद से बंद रखा गया था। यहां 1978 के दंगों के बाद स्‍थानीय हिंदू लोग पलायन कर गए थे तब से यह मंदिर ‘कैद’ था।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: डुबकी मोक्ष की! जानिए, स्नान की हर महत्वपूर्ण तिथि का महत्व

4- प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज पहुंचे। पीएम मोदी यहां विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। पीएम ने कहा कि महाकुंभ एकता का महाकुंभ है जो दुनिया को संदेश देगा। पीएम मोदी ने आगमी महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन किए और अक्षयवट की भी परिक्रमा की।

ये भी पढ़ें:पुष्पा 2: लाठीचार्ज और टिकट के लिए ‘झुकेगा नहीं साला’ की गूंज…क्या भारतीय सिनेमा में बदलाव है?

5. आजम खान के जेल से भेजी चिट्ठी का राजनीतिक संदेश, क्या चंद्रशेखर-ओवैसी से हाथ मिलाएंगे?

जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की एक चिट्ठी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है। इस चिट्ठी में उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा है कि विपक्षी दलों ने जितनी सक्रियता संभल में हुई हिंसा पर दिखाई, उतनी अगर रामपुर में दिखाई होती तो संभल की घटना नहीं होती। राजनीतिक विश्वेषकों का कहना है कि इस चिट्ठी के जरिए आजम खान ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ही निशाने पर लिया है। इस चिट्ठी के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में नए समीकरण बनने की उम्मीद लगाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Political History: उत्तर प्रदेश का राजनीतिक इतिहास एक संक्षिप्त यात्रा

6. यूपी- नोएडा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ पहला विमान

उत्तर प्रदेश के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली बार फ्लाइट की लैंडिंग हुई। जेवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का लैंड होना उन लोगों के लिए खुशखबरी है, जिन्हें हवाई यात्रा करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाना पड़ता था। अब से कुछ ही महीनों में नोएडा और आसपास के लोगों को हवाई सफर करने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। जेवर एयरपोर्ट से ही लोग देश और विदेश की यात्रा कर सकेंगे. एयरपोर्ट पर सुरक्षा से जुड़े सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं। पहली लैंडिंग के साथ जेवर एयरपोर्ट कॉमर्शियल सेवाओं के लिए तैयार हो गया है।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कितने मंडल हैं और कौन-सा जिला किस मंडल में है शामिल, जानें

7. फतेहपुर में मस्जिद के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

फतेहपुर के ललौली कस्बे की नूरी मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को प्रशासन ने बीते मंगलवार को ढहा दिया। बांदा-बहराइच राजमार्ग संख्या-13 के चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने मस्जिद के अवैध निर्माण वाले कुछ हिस्से को हटाने के संबंध में नोटिस दिया था, लेकिन मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा अवैध निर्माण नहीं ढहाया गया था। फतेहपुर के अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) अविनाश त्रिपाठी ने कहा, ”मस्जिद में कुछ साल पहले हुए अवैध निर्माण को ढहाया गया है, उसके मूल ढांचे को छुआ तक नहीं गया। लोक निर्माण विभाग ने इसके पहले मस्जिद प्रबंधन समिति को नोटिस दिया था।”

error: Content is protected !!