महराजगंज: ठुठीबारी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा नौनिया में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ दूर्गा पुजा मनाया गया। श्रद्धालु गण बड़े ही विनम्रता पूर्वक दूर्गा पुजा में सम्मिलित होकर माता रानी के दर्शन और प्रसाद के लिए उपस्थित रहे।

https://youtu.be/VABT82Ykflw?si=7eNFnMxYYhb1a3iu

कल 25 अक्टूबर को बड़े धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ ग्राम सभा नौनिया के ग्रामीणो ने माता रानी के प्रतिमा विसर्जन में अपना अहम योगदान दिया। आयोजक संजय प्रजापति के नेतृत्व में दुर्गा पूजा के समस्त कार्यक्रमो को शान्ति पुर्वक सम्पन्न कराया गया।

जिसमें नौनिया ग्राम सभा के रजनीश त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, हिरामन चौधरी, दयाशंकर त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश मद्धेशिया, डॉ अनरूध प्रजापति,उत्तम मद्धेशिया, विनय श्रीवास्तव, विजय कुमार चौधरी, सौरभ श्रीवास्तव, दिलीप पांडेय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!