संवाददाता/धीरज प्रजापति
महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर कैथवलिया निवासी वीरु चौहान एवं विकास चौरसिया ने पास के ही गांव के एक व्यक्ति पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ऐंठने का आरोप लगाया है।
सोमवार को वीरू चौहान ने कोल्हुई थाना में तहरीर दिया, तहरीर में उन्होंने ने लिखा कि उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया गया,। काफी समय हो जाने पर जब नौकरी के पूछते तो उन्होंने आगे तारीख दे दिया जाता था।
अंत में नौकरी नहीं मिल सकता है। ऐसे बोल दिया गया। वीरू और विकास ने कहा कि उन्होंने ब्याज पर कर्ज लेकर नौकरी के लिए पैसा दिया था, उन्होंने सोचा था नौकरी लग जायेगी तो कर्ज चुका देंगे।प र ठगहर ने साफ मना कर दिया कि नौकरी नहीं लग सकती और न ही पैसा मिलेगा। उन्होंने ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई।