महराजगंज: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, नहर में कूदकर 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या की साजिश रची थी। बता दें कि पुलिस ने छात्रा को एक होटल से बरामद कर लिया है।
बता दें कि स्कूली बैग, आईडी कार्ड, दुपट्टा नहर किनारे छोड़ गई थी। इसके साथ ही सुसाइड नोट भी भी छोड़ गई थी। इस सुसाइड नोट में प्रेमी पर आरोप लगाई थी।
शारीरिक शोषण और किसी दूसरे से शादी करने का आरोप भी लगाई थी। घटना की सूचना के बाद से ही पुलिस और गोताखोर ढूढने का प्रयास कर रहे थे।
आरोपी प्रेमी के माता-पिता को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में जुटी थी। इसी दौरान 24 घण्टे में ही पुलिस ने छात्रा को एक होटल से ढूढ़ निकाला। श्यामदेउरवा के एक होटल से एक लड़के संग छात्रा बरामद हुई है। सदर क्षेत्र के बल्लो बरवां नहर में कूदने की साजिश की थी।