संवाददाता/धीरज प्रजापति
उतर प्रदेश। महराजगंज: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (सेवा विभाग) सेवा भारती द्वारा आज पीएन पब्लिक स्कूल -चंडीथान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन हुआ, चिकित्सा शिविर में कुल 200 मरीजों का जाँचकर निःशुल्क औषधि वितरण किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री प्रकाश वर्मा ने उपस्थित सभी लोगो कों स्वास्थ के संबंध में जागरूक किया, कार्यक्रम का संचालन कु साक्षी बहन व अध्यक्षता बीएन मिश्र ने किया।
ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, कई जिलों के कप्तान को लगाई फटकार, जानें महराजगंज की परफॉर्मेंस
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता पूजन व समापन राष्ट्रगांन से हुआ। उक्त कार्यक्रम में संदीप सिंह (संगठन मत्री सेवा भारती महराजगंज ), सुरेश शर्मा जी (कोषाध्यक्ष ), सीताराम लोहिया (संरक्षक -सेवा भारती ), हरिओम, अमन पाण्डेय, नवशीन, आकृति शर्मा, आकाश मदेशिया, शिवम मद्देशिया, सरोज, सहित तमाम कार्यकर्त्ता बंधु और माताए मौजूद रहें!