संवाददाता/मुन्ना अंसारी

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खेसरहा शितलापुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक प्रेमसागर पटेल के आवास पर पहुंच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए न्याय की गुहार लगायी।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद महराजगंज के ग्राम सभा खेसरहा शितलापुर के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी निचलौल को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। परन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आज सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान महेंद्र नाथ पासवान के भाई राजु पासवान के साथ सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल के जनता दरबार मे पहुंच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।

महराजगंज: अखिल भारतीय हिंदू मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने प्रशांत राय, लोगों ने दी बधाई

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को देख तत्काल विधायक प्रेमसागर पटेल ने DSO महराजगंज को कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई करने को कहा। आपको
बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया था कि महिला कोटेदार के पति द्वारा गरीब राशनकार्ड धारको से मनमानी करना, अपने कुछ दबंगों द्वारा धमकी दिलवाना, गाली गुप्ता देकर घर से भगा देना आदि दिनचर्या बनी हुई है।

इतना ही नहीं जो नमक अन्य कोटेदार सोलह रुपये में देते हैं उसी नमक का इनके द्वारा बीस रुपये लिया जाता है। और राशन भी कम तौल करते हैं। यदि किसी ने नमक लेने से इंकार कर दिया तो उसे बिना राशन दिए भगा देते हैं। जिसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई थी। परंतु जब उपजिलाधिकारी निचलौल द्वारा कार्यवाही नही हुई तो थक हारकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक आवास पहुंच कर सारी बातें बताई।

विधायक प्रेमसागर पटेल ने तत्काल DSO महराजगंज और जिलाधिकारी महराजगंज को फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए अबिलम्ब कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। इससे पूर्व में भी उक्त कोटेदार के खिलाफ कई बार ग्रामीण कार्यवाही के लिए शिकायत कर चुके हैं अब देखना यह होगा कि विधायक प्रेमसागर पटेल के निर्देश के बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा कोटेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।

error: Content is protected !!