महराजगंज:- ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का दौर जारी है, जिसमे सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो में प्रचार प्रसार हो रहा है। साथ ही साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ के माध्यम से लाभान्वित लाभार्थियो में प्रमाणपत्र का वितरण भी किया जा रहा है।
जिसके क्रम में आज घुघली विकासखण्ड के पिपरिया करंजहा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का अयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद गुप्त रहे।
ये भी पढ़ें: सोनौली में बिना नक्शा पास बने भवनों को नोटिस जारी, मचा हड़कंप
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबों की पिछड़ों की सच्ची हितैषी है। पूर्ववर्ती सरकारों में गरीबों का, पिछड़ों का केवल शोषण होता था। आज मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश तरक्की के नए आयामों को छू रहा है और आज ये जो यात्रा विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: यूपी में 80 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा बनाएगी 20 क्लस्टर, इन नेताओं को मिल चुकी है जिम्मेदारी
सरकार द्वारा चलायी गई योजनाओ से कोई वंचित तो नहीं और अगर है तो उसे योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए ही योजना चालायी जा रही है। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि घुघली ओम प्रकाश जायसवाल, खण्डविकास अधिकारी मनोज यादव, घुघली मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधी रामसजीवन सिंह, दिनेश चंद्र गिरी के साथ ब्लॉक के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।