लखनऊ: यूपी में 80 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा 20 क्लस्टर बनाएगी। प्रत्येक क्लस्टर की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को देकर जवाबदेही तय होगी। प्रत्येक कलेक्टर में 3 से 5 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी होगी।
- प्रत्येक क्लस्टर को आधार बनाकर बूथ स्तर तक का नेटवर्क करेगी मजबूत
- मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के साथ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय।
- मंत्री अनिल राजभर बस्ती और संतकबीरनगर लोकसभा सीट देखेगे।
- मंत्री सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़, मऊ और बलिया सीट देखेंगे।
- मंत्री दयाशंकर सिंह को अयोध्या, गोंडा और बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र मिला।
- मंत्री असीम अरुण को हाथरस, मथुरा और अलीगढ सीट की जिम्मेदारी।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: अनाथ, बेसहारा, दिव्यांग बच्चों को मिलेगा प्रति महीना चार हज़ार रुपये, जानें- आवेदन की पूरी प्रक्रिया
- मंत्री गिरीश यादव वाराणसी, गाज़ीपुर और चंदौली क्लस्टर प्रभारी बने।
- 12 फरवरी तक मंत्री, सांसद और विधायक गांव में करेंगे प्रवास।
- प्रभारियों की 16 जनवरी को दिल्ली में होगी बैठक।
- विधानसभा क्षेत्र में होंगे प्रबुद्ध सम्मेलन।
- ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से मिले फीडबैक के आधार पर तैयार होगा घोषणा पत्र।
- प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार करने पर कांग्रेस के खिलाफ घर-घर जाएगी बीजेपी
- फरवरी में बीजेपी के सभी मोर्चो के होंगे राष्ट्रीय सम्मेलन।
- दो राष्ट्रीय सम्मेलनों की मेजबानी करेंगी यूपी बीजेपी।