- अब्दुल हफीज शेख/संवाददाता
महराजगंज:- बीते दिनों जिलाधिकारी ने नगर निकायों में बिना नक्शा के बनाए गए मकानों को चिन्हित कर कार्यवाही का निर्देश बैठक में दिया था, जिसके बाद से सभी नगर निकायों में हड़कंप मचा हुआ है।
भारत नेपाल के अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्तिथ आदर्श नगर पंचायत सोनौली में आज उस समय हड़कंप मच गया। जब बिना नक्शा पास कराए बनाए गए भवनों के 22 भवन स्वामियों के पास नोटिस पहुंचा। नोटिस मिलते ही सोनौली के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी में 80 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा बनाएगी 20 क्लस्टर, इन नेताओं को मिल चुकी है जिम्मेदारी
व्यापारियों का कहना है कि नगर पंचायत को बने हुए 6 वर्ष हुए है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही नही होनी चाहिए क्योंकि जो भी मकान है वह 25 से 50 वर्षों से बना हुआ है। इसके पहले नक्शा का कोई प्रावधान नहीं था।
ऐसे में नगर पंचायत होते ही यह कर नोटिस जारी किया गया है कि कमर्शियल भवन है कहकर कार्यवाही करना अनुचित है। इस बात को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल के आवास पर व्यापारियों की एक मीटिंग हुई, जिसमें एक तय हुआ कि अगर इस पर अंकुश नहीं लगा तो हम लोग 22 जनवरी के बाद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर पवन जायसवाल, हरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार अनिल निषाद भोलाराम राजेंद्र सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।