महराजगंज: जनपद के भारत नेपाल के सोनौली सीमा (indo nepal border) एसएसबी जवानों ने अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे दो चीनी नागरिकों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार (two chinese arrested) किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़े गए दोनों चीनी नागरिकों के पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड भी बरामद किया है।
इसके बाद पुलिस दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनो आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है ।
ये भी पढ़ें:Maharajganj Police Transfer List: पुलिस विभाग में एसपी महराजगंज ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, 58 हुए इधर से उधर
सुरक्षा एजेंसियों के गिरफ्त में खड़े तीनों अभियुक्ततो में से दो अभियुक्त चीनी नागरिक है, जो अवैध तरीके से नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे थे। वहीं तीसरा व्यक्ति तिबत्त शरणार्थी है, जो दोनों चीनी नागरिकों को अवैध तरीके से नेपाल से भारत की प्रवेश कराने का जिम्मा लिया था।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, चार घायल, घर में रखा सामान जलकर राख, छत क्षतिग्रस्त
नेपाल के काठमांडू में इस तिब्बती शरणार्थी जो दिल्ली में रह रहा था, उसने दोनो चीनी नागरिकों का फर्जी भारतीय आधार कार्ड भी बनवाया था। साथ ही साथ काठमांडू से गोरखपुर पहुंचाने तक का उसने जिम्मा भी लिया था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की नजर से यह नहीं बच पाए और तीनों को एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय सोनौली सीमा से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: महराजगंज: खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, चार घायल, घर में रखा सामान जलकर राख, छत क्षतिग्रस्त
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों चीनी नागरिकों के पास से जब वैध कागजात मांगी गई तो उनके पास से कोई भी पासपोर्ट वीजा नहीं बरामद हुआ, जबकि तीसरा जो तिबत्ती शरणार्थी है उसके पास से भारतीय आधार कार्ड और पैन कार्ड मिला जो भारतीय पते पर बना हुआ था। पुलिस ने दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि तीसरे व्यक्ति के खिलाफ 120 बी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।