संवाददाता/राहुल मिश्रा
महराजगंज(निचलौल):-जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बजहा उर्फ अहिरौली ग्राम सभा में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे चले है जिसमे दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए है ।जबकि दो घायलों की हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम सभा में दो पटीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर आपस में कहां सुनी हो गई और मामला इतना बड़ा की देखते ही देखते दोनों पक्ष आक्रोशित होकर एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडों के साथ टूट पड़े। जिस दौरान दोनों पक्षों मे से लक्ष्मण, चंद्रभान, रबड़ी, राम नीति, राजेश सरोज देवी, पिंटू सहित सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया ।जहां डॉक्टरों ने दो घायलों में लक्ष्मण और चंद्रभान की हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट की तहरीर मिली है। पुलिस टीम गठित कर घटना की जांच की जा रही है।और जांच के उपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।