कार्तिकेय पाण्डेय/संवाददाता
महराजगंज:- पनियरा विकास खण्ड के दल सिंगार इंटर कालेज रतनपुरवां मंसूरगंज में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रबंधक रामचन्द्र यादव ने सम्मानित किया। पुरस्कृत छात्र छात्राओं में इंटरमीडिएट में मो सरफराज निजामी उत्तर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौ वां व जनपद में तृतीय स्थान व पुष्पा दसवीं स्थान व जनपद में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में साक्षी, सचिन, अनुज कुमार , करीना, आनन्द कुमार , राहुल वर्मा और हाई स्कूल में बेबी यादव, रागिनी, सरस्वती, करन, सृष्टि , नितेश कुमार, सच्चिदानंद, प्रिया , अश्वनी, साधना , महिमा यादव, निधि चौहान, श्वेता , गोल्डी, प्रिंस, लक्ष्मी , शालू चौरसिया को माल्यार्पण कर ट्रॉफी मेडल घड़ी देकर सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामचंद्र यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं का कठिन परिश्रम का देन है कि बेहतर अंक लाकर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया है । इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । इस दौरान मौजूद विद्यालय के बनारसी प्रसाद, प्रभुनाथ गुप्ता, रामसुंदर गुप्ता, प्रधानाचार्य गुलाबचंद, राम सिंह,उमेश यादव, अनिल वर्मा,करुणेशश्रीवास्तव,बृजेश्वर ,रामचंद्र वर्मा ,रवि प्रताप अरविंद मिश्रा ईश्वर चंद ,संजय, घनश्याम आदि रहे।