महराजगंज(घुघली):- घुघली विकाशखंड के ग्राम सभा जगदीशपुर में आर सी एच क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय रात्रि कालीन दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शीतलपुर ने पुरैना को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन आफ द मैच अबुबकर एवं मैन आफ द सीरीज अहमद रजा रहे। खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आईसीसी शीतलपुर ने गणेशपुर को तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पुरैना ने हिंदुस्तान मेडिकल क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम को 10000 रुपये, उपविजेता टीम को 5000 रुपये एवं तीसरे स्थान पर रहे हिन्दूस्तान मेडिकल क्लब को ₹3000 का नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर आयोजक नासिर,मिंटू, अरमान, परवेज , ग्राम प्रधान एजाज खान ,डॉक्टर नूर मोहम्मद ,समाजसेवी चंद्रमौली त्रिपाठी ,अबूबकर ,ग्राम प्रधान शब्बीर आलम, विजय निषाद आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।