कार्तिकेय पाण्डेय /संवाददाता
महराजगंज(पनियरा):- पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में बीती रात खनन विभाग के इंस्पेक्टर के मिट्टी खनन कर रहे चार ट्रैक्टर ट्राली व एक लोडर मशीन को पकड़ लिया। इस कार्यवाही से कई ट्रैक्टर ट्राली भाग लिये। पकड़े गये सभी गाड़ियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। चर्चा है कि अवैध खनन बंधे के अंदर किया जा रहा था। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी थी। रात में ही किसी ने इसकी शिकायत खनन विभाग को दे दी। रात बारह बजे खनन विभाग मौके पर पहुंचा तो भगदड़ मच गई।
खनन इंस्पेक्टर अजित कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी तो मौके पर जाकर देखा गया तो चार ट्रैक्टर ट्राली व एक लोडर मशीन पकड़ी गई। जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है। साथ ही खनन करने लिए जरूरी कागजात को दिखाने के लिए कहा गया है। जरूरी कागजात नहीं दिखाने पर वाहनों को सीज किया जाएगा। इस बावत प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि खनन विभाग ने चार ट्रैक्टर ट्राली व लोडर सुपुर्दगी में दिया है। उनके द्वारा तहरीर देने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।