रविन्द्र मिश्रा /संवाददाता

महराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर मुहल्ला निवासी एक युवक को कोतवाली में शिकायत करना महंगा पड़ गया। बौखलाएं पट्टीदारों ने भरवलिया ढाले पर उसकी कार रोक लात घुसे सहित लाठी डंडे, हाकी से जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह लहू लुहान होकर जमीन पर बेहोश हो गिर पड़ा। गनीमत रहा कि घटनास्थल के अगल बगल के रहने वाले लोगो ने जमकर विरोध किया नही तो शायद अंजाम कुछ और होता। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 न. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी निचलौल पहुचाया। जहा डाक्टर ने मरीज की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। क्षेत्र में घटना का वीडीओ वायरल होने से चर्चा का विषय बना हुआ है

WhatsApp Group Join Now

कस्बे के शांतिनगर मुहल्ला राजेश त्रिपाठी पुत्र ब्रह्मदेव ने दिन शुक्रवार की सुबह पैतृक मकान में रहने को लेकर बड़े भाई विंध्याचल त्रिपाठी पुत्र ब्रह्मदेव, भाभी योगलक्ष्मी, भतीजे निखिल व आशुतोष मारने पीटने व जान से मारने की शिकायत की थी। जिस पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसके बाद वह ठूठीबारी से निचलौल की तरफ जाने के लिए अपनी कर से रवाना हुआ। जैसे ही भरवलिया ढाले के समीप पहुंचा था कि घटना से खुन्नस खाए लोगो ने उसकी कार को रोक लिया। कुछ सोचने समझने से पहले उसे लोग कार से खींचकर हाकी, लाठी डंडे से ताबड़ तोड़ पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। घटना भरवलिया ढाले के समीप मुख्य मार्ग पर थी। सरेराह दिन की घटना होने के बावजूद किसी में हिम्मत नही थी की कोई बीच बचाव करे। लेकिन आस पास की महिलाओ का हौसला देख सब चकित हो गए। महिलाओ के कड़े विरोध के बाद हमलावर भागने में ही भलाई समझे। इस बाबत ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि घटना की जानकारी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

By Rudra

रूद्र कुमार , महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। यूपी खबरिया व बतकही (हिंदी साप्ताहिक अखबार) संस्थान के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं। रूद्र सॉफ्ट खबरों के साथ ही जिले की घटनात्मक खबरों में विशेष रुचि रखते हैं।

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *